कुछ पल होते है ऐसे जो,
भुलाए नहीं जा सकते बल्कि,
उन्हे याद करने से लगता है
कि कुछ तो किया है जिंदगी में,
आज अचानक ही कुछ ऐसा हुआ,
बोलते हुए तो सब नज़र आ रहे थे,
लेकिन मुझे सुनाई कुछ नहीं पड़ रहा था,
मानो कि वो सिर्फ होठं ही चला रहे थे!
और कुछ सवाल जो मेरे मन मे आ रहे थे!
क्या तुम भी क्लास के बीच में अपने खवालों को खोए हो,
टीचर के सामने खुली आंखो से सोए हो,
जब कुछ समझ मे न आ रहा हो,
तब भी yes sir बोलते हुए सर हिलाए हो.
क्या चलती हुई क्लास मे खिड़की से बाहर का नज़ारा देखा है, टीचर को निशाना बनाकर उस पर चॉक फेका है!
गलती पकड़े जाने पर अपना इल्ज़ाम दूसरे पर लगाया है,
अपने साथ साथ अपने दोस्तो को भी पिटवाया है,
कभी दोस्तो के साथ क्लास बंक करके बाहर भागे हो,
Girlfriend से बात करने के लिए रात रात जागे हो!
सर्दियों में सुबह कोचिंग जाते समय कुल्हड़ वाली चाय का मजा लिया है,
बीयर की बॉटल मे कोल्डड्रिंक डाल कर पिया है,
Lunch भूल जाने पर दोस्तो का खाना खाया है,
छुट्टी लेने के लिए बीमारी का बहाना बनाया है,
और भी पल जिनका मजा आपने उठाया है!
सोच रहे होगे कि अचानक ऐसी बाते क्यू कर रहा हू,
एक साथ इतने सारे प्रश्न कर रहा हू,
इसलिए, क्योकि अब ज़िंदगी में मैं सिर्फ और सिर्फ इन्ही पुरानी यादों से घिर रहा हू!
Comments