top of page
Search

IF

Writer's picture: Nikhil VermaNikhil Verma

हम होते अगर परछाई तुम्हारी

तो कभी हम तुम्हें गिरने नहीं देते

जो अँधेरों में अगर परछाई नहीं होती

तो रात को तुम्हें हम निकलने न देते


जो होते अगर हम आइना तुम्हारा

तो सामने से अपने हटने न देते

तुम सज़ती सवरती बैठ कर वहां पर

हम आँखों को अपनी झपकने न देते


हम होते अगर सपना तुम्हारा

तो नींद तुम्हारी हम टूटने न देते

जो सोती अगर तुम सिर्फ रात के अंधेरो में

तो सूरज को कभी हम निकलने न देते


हम होते अगर दर्द तुम्हारा

एक पल भी अहसाह होते न देते

खत्म कर लेते हम खुद अपने आप को

दर्द से तुम्हे हम कभी सिसकने न देते


पर होते अगर हम मोहब्बत तुम्हारी

तो प्यार भी हमारा लाजवाब होता

लोग कहते अगर प्यार बुरी चीज है

तो घर अपना एक चाँद पर भी होता !!


IF(_meri_kalamse_)
meri kalam se

Recent Posts

See All
I wanna say

I wanna say

A Promise

A Promise

Bình luận


Post: Blog2_Post

©2020 by myblogs. Proudly created with Wix.com

bottom of page