कितना भी कोई कोशिश कर ले
मुझे तुमसे दूर करने की
पर मैं हर बार आउगा
वादा करता हु तुमसे की
मै तुम्हे छोड़ कर कभी नहीं जाउगा
तुम कहती हो न
की मै तुमसे बात क्यों नहीं करता
ड़रता हु मै , कि कही नज़र न लग इस रिश्ते को
लेकिन ये भी है
मै तुमसे हर वक़्त बात करना चाहूगा
वादा करता हु मै तुमसे
मै तुम्हे छोड़ कर कभी नहीं जाउगा
यु तो तुम्हारे साथ मैं खुश रहता हू
पर एक बात और
तुमसे दूर जाने से भी डरता हू
हमेशा साथ रहो तुम मेरे
ये दुआ करना चाहूंगा
वादा करता मै तुमसे
मै तुमसे दूर नहीं जाउगा
अक्सर नाराज़ हो जाते है हम
एक दुसरे से
पर इससे पहले की मै तुम्हे मनाउ
तुम मुझे मना लेती हो
कभी मुझे भी तुम्हे मनाने का मौका मिले
तो बहुत प्यार से तुम्हे मनाउगा
तुम कहती हो न
दूर न जाना कभी मुझसे
लो आज मै वादा करता हु
मै दूर नहीं जाउगा तुमसे ।
![A Promise (_meri_kalamse_)](https://static.wixstatic.com/media/2d496c_e631929f58e34209a8ec898a829ca7e0~mv2.jpg/v1/fill/w_894,h_894,al_c,q_85,enc_auto/2d496c_e631929f58e34209a8ec898a829ca7e0~mv2.jpg)
Commenti