हम से ही तो ये देश हमारा
हम न रहे तो ये कहलायेगा बेचारा
हम कमाते है अपनों के लिये
हम जीते है अपनों के लिये
हम रोते है अपनों के लिये
हम सहते है अपनों के लिये
तो क्या हम घर में नहीं रह सकते अपनों के लिये
क्यूकि हम से ही तो ये देश हमारा
हम न रहे तो ये हो जायेगा बेचारा
ये जमीन जो हमे रहने को देती है
खाने तो देती है
पीने को देती है
हमने एक घर बनाया है इस पर
तो क्या हम उस घर में नहीं रह सकते है
ओर इससे हम सुरक्षित भी रहेगे
क्युकि हम से ही तो ये देश हमारा
हम न रहे तो ये कहलायेगा बेचारा
कुछ लोग कहते है
जो होना होगा वो तो होकर रहेंगा
सही है, मानता हु इस बात को
मगर वो होगा तब जब हम उसे होने देगे
जब उस मुश्किल को अपने देश में रहने देंगे
किसी को भी अपने देश बारे में कुछ गलत न कहने देंगे
हमारा देश मुश्किलों से गुज़र रहा है
ओर हम ही इसे बचाएंगे
क्युकी
हम से ही तो है ये देश हमारा ।।।।।।
-krishna
Comments